Motivational thoughts in hindi

अगर इंसान को पता चल जाए कि आगे चलकर गलत होगा तो लोग फिर पहले ही संभाल कर सोच समझकर फैसला लेंगे और ये हमे नहीं पता इसलिए ही तो गलतिया होती है वरना इंसान ग़लती क्यू करेगा एक दम परफेक्ट होगा फिर तो।

Motivational thoughts in hindi


लेकिन गलतियों से पहले या कोई फैसला लेने से पहले ऊपर वाला कुछ ना कुछ निशानी जरूर देता है लेकिन उस समय हमारे दिमाग पर जो हावी होता है उसके आगे हमे कुछ दिखाई भी तो नहीं देता।

अगर आप समझदार हो तो मैं कहूँगी पीछे हटने में ही भलाई है फिर आगे चलकर वापस होना बहुत मुश्किल हो जाता है आपने वो पुराने गाने की लाइंस सुनी है , सुनी होंगी जरूर साहिर लुधियानवी जी का बड़ी उम्दा लाइंस....

जो मिल गया उसी को मुकद्दर समझ लिया

जो खो गया , मैं उसको भुलाता चला गया.....

तो किया समझे अगर जिंदगी को इस नजरिये से जिये तो कितनी आसान हो जाए। हर परेशानी, चिंता से दूर। 

बस होता य़ह है कि समय के साथ साथ यादें धुंधली सी पड़ने लगती है फिर ऐसा महसूस होता है जेसे एक ख्वाब था और झटका लगा और आँखे खुल गयी और फिर याद ताजा हो जाती है। ऐसा लगता है कि ये ख्वाब अगर रियल होता तो जिंदगी और हसीन हो जाती लेकिन जो सोचा हो और वो ही मिल जाए ऐसा तो शायद फिर ख़ाब में ही हो सकता है लेकिन अगर शिद्दत से चाहे पूरा करना तो कुछ ना मुमकिन भी नहीं है।

अब तो दो ही रास्ते हैं या तो उसे अपना मुकद्दर समझ कर accept कर लो या फिर लग जाओ उसे पाने के लिए पुरी शिद्दत के साथ।

एक और लाइंस याद आ गयीं मानव कॉल साहब की...

इतना आसान कहाँ है मन का करना! बहुत सारे प्रलोभन छोड़ने पडते है। बहुत से अपनों को नाराज करना होता है। ( किताब;तुम्हारे बारे में)

Post a Comment

0 Comments