motivational mind thought in hindi

Motivational mind thought in hindi || lekhh 

दिन का ढल जाना हमे अक्सर ये बताना चाहता है की एक नई सुबह एक नई शुरुआत हमारा इंतजार कर रही है 

Motivational mind thought in hindi

अगर तुम कुछ नहीं कर सकते तो तुम जो कर रहे हो उसी पर अपना पूरा फोकस लगा कर क्यों न बस थोड़ा इंतजार करो मुझे लगता है इससे कोई बेहतर रास्ता शायद हो ही नहीं सकता

मैने अक्सर सब्र के बाद कुछ अच्छा ही पाया है हाँ थोड़ा समय लगता है लेकिन तुम ठान लो तो सब्र का तुम्हे भी एक अच्छा रूप ही दिखेगा

और ये भी पढे: real-story-in-hindi

जिंदगी में अक्सर हमे वो कुछ नहीं मिलता जिसकी हमे शिद्दत से ख्वाहिश हो तुम चाहे कितनी भी कोशिश कर लो, कितने भी जतन कर लो अगर वो किस्मत में न हो तो मिलेगी ही नहीं, कहते है दुआएं किस्मत भी बदल देती है 

लेकिन अगर ऊपर वाले ने हमारा अच्छा सोचकर उसे हमारी किस्मत में ही न लिखा हो तो फिर शिकायतें करना ठीक नहीं, कुछ पल की परेशानी हमारे जीवन भर की खुशियों को बचा लेती है

और जीवन में एक पल आता है उस समय हम बैठकर ये जरूर सोचते है कि जो हुआ सब अच्छा हुआ अगर मैं वहां से न निकला होता तो मैं उसी भवर में फसा रह जाता हमें बाद में जरूर पता चलता है कि हमारे ना लिए गए फैसले भी सही होते है 

और ये भी पढे:. मन की सुनना भी अच्छा होता है

जिंदगी तब आसान नहीं होती जब हमारा दिमाग हमसे अनकहे, अनसुने सवाल करने लगता है उस समय हमारे पास जवाब कम और सवाल ज्यादा होते है और सवालों का भवर हमारे सोच के जरिये हम पर हावी हो जाता है 

उस समय हमारी दुनिया से नहीं खुद से लड़ाई होती है और जब हम खुद से खुद की लड़ाई में जीत जाते है तब असल में हम दुनिया से लड़ने के लिए खुद को तैयार कर चुके होते है तब असल में हमारी जीत होती है 

हमे पहले खुद को संभालना बेहद जरुरी है तभी हम जिंदगी में आने वाले इम्तिहानो को असल में पार कर पायंगे   

Post a Comment

0 Comments